भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी की तैयारियां होने लगी है। इस पहले महिला लीग के लिए महिला खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह का ही नतीजा है कि टूर्नामेंट में 90 खिलाड़ियों की जगह के लिए कुल 1000 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को महिला खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में की जाएगी। इससे पहले फ्रैंचाइजियां लिस्ट को छोटा करती नजर आएंगी। माना जा रहा है कि पहले सीजन के लिए होने वाली नीलामी काफी हिट होने वाली है। इस नीलामी के लिए भारत के खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी काफी उत्साहित है।
इस नीलामी में कुल पांच फ्रेंजाइजी को हिस्सा लेना है। इस नीलामी के जरिए हर फ्रेंजाइजी को अपनी टीम के लिए न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को खरीदना होगा। इस तरह से कुल 90 स्लॉट में खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। 90 में से 35 खिलाड़ी विदेशी होंगे। यानी हर टीम के पास अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी हो सकते है। हर टीम के पास एसोसिएट देश का एक खिलाड़ी भी होना चाहिए। महिला क्रिकेट के लिए विकास के लिए ये कदम काफी उपयोगी साबित होगा।
माना जा रहा है कि नीलामी के लिए बेस प्राइस को तय कर लिया गया है। इस नीलामी में कैप्ड खिलाड़ियों को 30, 40 और 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली श्रेणी में रखा जाएगा। इसमें वो खिलाड़ी होंगे जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 10 और 20 लाख बेस प्राइस की श्रेणी रखी जाएगी। हर टीम को 12 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दिए जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी पांच टीमों को बेच दिया है। इन टीमों को बेचने से बोर्ड को 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि, महिला आईपीएल का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) होगा।
ये टीमें होंगी पहले सीजन में शामिल
महिला प्रीमियर लीग के पहले और शुरुआती सीजन में मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली की टीमें शामिल होंगी। इन सभी टीमों की नीलामी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग के लिए अहमदाबाद की टीम के लिए सबसे अधिक बोली लगी है, जो कि अडानी ग्रुप की टीम है। वहीं मुंबई की टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है, जिसकी बोली दूसरे नंबर पर सबसे अधिक है।
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई मार्च के महीने में पहले सीजन की शुरुआत कर सकता है। हालांकि अब तक इसे लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि 4-26 मार्च के बीच महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो सकता है, जिसमें कुल 22 मैच होंगे। इन मैचों का आयोजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराया जा सकता है।