Breaking News

Women FIFA World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी 32 टीमें, जानें पूरा शेड्यूल

फीफा महिला विश्व कप 2023 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जाना है। ये पहला मौका है जब फीफा महिला विश्व कप का आयोजन सह मेजबानी में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत इस वर्ष 20 जुलाई से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिडनी के एकोर स्टेडियम में 20 अगस्त को खेला जाएगा।
 
बता दें कि वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका मौजूदा फीफा महिला विश्व कप चैंपियन है। इस बार अमेरिका की टीम की कोशिश होगी की लगातार तीन बार टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा करे और इतिहास रच दे। अबतक लगातार तीन बार कोई टीम फीफा विश्व कप खिताब नहीं जीत सकी है। फीफा महिला विश्व कप 2023 में 32 टीमें होंगी। पिछली बार टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि इस बार आठ अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि इस बार फीफा विश्व कप के लिए टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया है।
 
ये हैं सभी ग्रुप 
ग्रुप ए: न्यूजीलैंड, नॉर्वे, फिलीपींस, स्विट्जरलैंड
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, नाइजीरिया, कनाडा
ग्रुप सी: कोस्टा रिका, जापान, स्पेन, जाम्बिया
ग्रुप डी: इंग्लैंड, हैती, डेनमार्क, चीन
ग्रुप ई: यूएसए, वियतनाम, नीदरलैंड, पुर्तगाल
ग्रुप एफ: फ्रांस, जमैका, ब्राजील, पनामा
ग्रुप जी: स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, इटली, अर्जेंटीना
ग्रुप एच: जर्मनी, मोरक्को, कोलंबिया, दक्षिण कोरिया
 
बता दें कि फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए ग्रुप चरण के मुकाबले 20 जुलाई से शुरू होंगे। ये मुकाबले तीन अगस्त तक जारी रहेंगे। इसके बाद 16वां राउंड 5 अगस्त से शुरू होगा। फीफा महिला विश्व कप 2023 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 11 अगस्त से शुरू होंगे। पहला और दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 11 अगस्त को होगा। वहीं तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा।
 
इसके बाद क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 अगस्त को होगा। दूसरा सेमीफाइनल 16 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों की विजेता टीमों के बीच 20 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं तीसरे स्थान के लिए सेमीफाइनल हारने वाली टीमों के बीच मैच होगा। ये मुकाबला 19 अगस्त को खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger