Breaking News

Women World Cup: अमांडा इलेस्टेड के गोल से स्वीडन ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया

वेलिंगटन। अमांडा इलेस्टेड के 89वें मिनट में किये गये गोल से स्वीडन ने रविवार को यहां महिला फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी के शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 से जीत हासिल की।
इससे दक्षिण अफ्रीका की टूर्नामेंट में पहला बड़ा उलटफेर करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
दक्षिण अफ्रीका ने हिल्दाह मिगाला के 48वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी जिससे स्वीडन की टीम दबाव में आ गयी थी।

इसे भी पढ़ें: IPL: CSK में MS Dhoni का उत्तराधिकारी कौन? अंबाती रायुडू ने अपनी पसंद के नाम का किया खुलासा

लेकिन स्वीडन ने 64वें मिनट में फ्राइडोलिना रोल्फो के गोल से 1-1 से बराबरी हासिल की।
मैच खत्म होने में महज एक मिनट का समय बचा था कि अमांडा ने कॉर्नर पर हेडर से गोल कर स्वीडन को जीत दिलायी।

Loading

Back
Messenger