Breaking News

Pooja Vastrakar ने पहले शेयर की पीएम मोदी-शाह से जुड़ी विवादित पोस्ट, डिलीट कर मांगी माफी

भारतीय क्रिकेट महिला टीम की ऑलराउडंर पूजा वस्त्राकर के इंस्टाग्राम से शुक्रवार को वसूली टाइटंस शीर्षक से एक पोस्ट शेयर हुई है। इस विवादित पोस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बीजेपी के कई नेता नजर आ रहे थे। हालांकि, जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसे तुरंत डिलीट कर दिया गया। फिर भी यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और अब पूजा ट्रोल होने लगी। हालांकि, पूजा ने इसके लिए माफी भी मांगी है। 
इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ में बंट गए हैं। जहां एक तरफ कुछ लोग इसे सराह रहे हैं तो कुछ ने पूजा वस्त्राकर को इसके लिए ट्रोल करना शुरु कर दिया है। 

हालांकि, पूजा वस्त्राकर के अकाउंट से पोस्ट डिलीट होने के बाद एक अन्य पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा गया है कि, मुझए ऐसा पता चला है कि मेरे इंस्टाग्राम से एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई है। ये तब हुआ जब मेरा फोन मेरे पास नहीं था। मैं यही कहना चाहती हूं कि मेरा इस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है। मैं दिस से पीएम मोदी का सम्मान करती हूं। भावनाएं आहत करने के लिए मैं माफी मांगती हूं।

बता दें कि, पूजा मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। साथ ही वह नेशनल टीम का भी अहम हिस्सा हैं। उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।  

Loading

Back
Messenger