Breaking News

World Cup 2023 Captains Day: कैप्टन्स डे के दौरान एकत्रित हुए 10 देशों के कप्तान, देखें रोहित शर्मा ने क्या कहा

वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं। लेकिन उससे पहले अहमदाबाद में सभी 10 टीमों के कप्तान शामिल हुए। इस दौरान रोहित शर्मा, बाबर आजम, पैट कमिंस, जोस बटलर, केन विलियम्सन, शाकिब अल हसन, स्कॉट एडवर्ड्स, हश्मतुल्लाह शाहिदी, दासुन शनाका और टेम्बा बावुमा मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सभी कप्तानों ने अपनी तैयारी के बारे में बताया। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, उनकी टीम की पूरी तैयारी है। हालांकि, मेजबान होने के नाते टीम पर दबाव होगा। साथ ही पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने भारत की मेहमाननवाजी की तारीफ की। 
रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है। मैं काफी उत्साहित हूं, हालांकि, दबाव भी काफी है। आप भारत में या भारत के बाहर खेलें, दबाव हमेशा रहता है। ये मुश्किल होगा, लेकिन हम तैयार हैं। हमने अच्छी तैयारी की है। मैं रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचता पिछले तीन वर्ल्ड कप में मेजबान टीम जीती है, लेकिन हम सिर्फ अपने मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा ध्यान एक समय में एक चीज पर ही है। 
साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि, हम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। सभी टीमें वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने आते हैं। हमें अपने खेल का स्तर ऊंचा रखना है। पहले दो मैच काफी अहम हैं। आपको हमेशा अपने खेल को ऊंचा रखना होगा। हमें तरोताजा होकर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है। 
इसके अलावा रोहित ने सभी टीमों के कप्तान के लिए कहा कि, यहां बैठे सभी कप्तान अपने देश के लिए खुशी हासिल करना चाहते हैं। वनडे वर्ल्ड कप जीतना सबका सपना है। मैं सबको एक बात का भरोसा दिलाता हूं कि भारत के लोग सभी टीमों को काफी प्यार देंगे और स्टेडियम भरा हुआ रहेगा। भारत के लोग क्रिकेट से काफी प्यार करते हैं। 

दूसरी तरफ पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने इस दौरान कहा कि भारत में हमारा स्वागत अच्छे से हुआ। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। सभी लुत्फ उठा रहे हैं। हैदराबाद में हमें ये नहीं लग रहा है कि हम भारत में हैं हमें ऐसा लग रहा है कि हम अपने घर में हैं। हम वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं हमारी मजबूती गेंदबाजी है। पिछले तीन साल से हमारे टीम के ज्यादातर खिलाड़ी साथ खेल रहे हैं इससे हमें काफी फायदा मिलेगा। 

वहीं बाबर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि, इसके लिए हम काफी उत्साहित हैं। 14 तारीख को होने वाले मैच से पहले हमें दो मुकाबले खेलने हैं। भारत और पाकिस्ता का मैच काफी बड़ा होता है हम इसके लिए तैयार हैं। 

Loading

Back
Messenger