Breaking News

WC 2023 में भारत की जीत को नहीं पचा पा रहा पाकिस्तान, ICC और BCCI को लेकर इस पूर्व पाक खिलाड़ी ने दिया बेहूदा बयान

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। बीते गुरुवार को श्रीलंका को हराकर भारत ने अपनी सातवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 358 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 55 रन बनाकर धराशायी हो गई। लेकिन पाकिस्तान को भारत की जीत पच नहीं रही है। 
दरअसल, भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रज़ा ने बेहूदा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजों को स्पेशल बॉल दी जा रही हैं। 
हसन रज़ा ने कहा कि भारत के लिए दूसरी पारी में गेंद बदल जाती है। पूर्व पाक खिलाड़ी का मानना है कि आईसीसी और बीसीसीआई भारतीय गेंदबाजों को स्पेशल बॉल दे रहा है, जिससे उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाजी, करने में मदद मिल रही है। हसन रजा ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल ABN पर इस बारे में बात की। 
वहीं शो के एंकर ने पूर्व खिलाड़ी से पूछा कि, क्या ये संभव है कि भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दी जा रही है? जिस तरह की सीम और स्विंग भारतीय गेंदबाजों को मिल रही है, उसे देख ऐसा लगता है कि भारतीय गेंदबाजों बॉलिंग विकेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं, अजीबो-गरीब सीम और स्विंग। 
हसन रजा ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए सबसे पहले कहा कि हमने देखा है कि भारत की बॉलिंग के वक्त कुछ DRS के फैसले भी भारत के पक्ष में गए हैं, आगे उन्होंने बॉल को लेकर कहा, दूसरी पारी में शायद बॉल चेंज हो जाता है। जिस तरह से आईसीसी दे रह है, या थर्ड अंपायर का पैनल दे रहा है या बीसीसीआई दे रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। 
गौरतलब है कि, भारतीय गेंदबाज एक बार फिर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए कहर बने। वर्ल्ड कप के मुकाबले में श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने 3 को मोहम्मद सिराज ने और 1-1 बुमराह और जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई। 

Loading

Back
Messenger