5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की ब्रिकी शुरू हो गई। दरअसल, आईसीसी ने विश्व कप के मुकाबलों के लिए टिकट ब्रिकी की सभी जानकारी शेयर कर दी है। ये टूर्नामेंट डेढ़ महीने तक चलेगा।
टिकटों की बिक्री चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। इसके लिए फैंस को आईसीसी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। अगर आप भी क्रिकेट के इस बड़े इवेंट के दमदार एक्शन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस तरीके से विश्व कप के मुकाबलों की टिकट बुक कर सकते हैं।
टिकट बुक करने का तरीका
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है। फैंस आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टिकटों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cricketworldcup.com/register पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इसमें फैंस को अपना नाम, देश, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आईसीसी की तरफ से आपको मेल भी आएगा।
🎟️ #CWC23 Ticket sales
🔹 25 August: Non-India warm-up matches and all non-India event matches
🔹 30 August: India matches at Guwahati and Trivandrum
🔹 31 August: India matches at Chennai, Delhi and Pune
🔹 1 September: India matches at Dharamsala, Lucknow and Mumbai
🔹 2… pic.twitter.com/GgrWMoIFfA— ICC (@ICC) August 15, 2023
टिकट की मौजूदगी, मूल्य निर्धारण और अहम अपडेट के बारे में पूरी तरह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना अहम है। जल्दी रजिस्ट्रेशन करके, आपके उन मैचों के लिए टिकट सुरक्षित करने की संभावना बढ़ जाती है, जिनके लिए आप सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।
हालांकि, भारतीय मुकाबलों की टिकट बिक्री 30 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय टीम के सभी मैचों के टिकट चरणबद्ध तरीके से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन मैचों की टिकट BookMyShow से बुक कर सकते हैं। ज्यादातर टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे।