Breaking News

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला Narendra Modi स्टेडियम में खेला जाएगा, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को लेकर फैंस को काफी उत्साह रहता है। दोनों देशों के बीच मुकाबले काफी कम होते हैं मगर इन मुकाबलों को लेकर फैंस में भारी उत्साह देखने को मिलता है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार मुकाबला विश्व कप के दौरान देखने को मिलेगा, जिसमें 50 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा।
 
इस वर्ष अक्टूबर नवंबर में आयोजित होने वाले विश्व कप के दौरान भारत में ये मुकाबला खेला जाना है। माना जा रहा है कि ये हाईवोल्टेज ड्रामे से भरपूर मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों को देखने के लिए फैंस में अलग ही उत्साह और क्रेज देखने को मिलता है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देश के सबसे बड़े स्टेडियम में इस मैच को आयोजित करने का फैसला किया है।
 
बता दें कि भारत में वर्ष 2016 के बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं खेला गया है। दोनों ही टीमें लंबे अर्से के बाद भारत में मैच खेलेंगी। ये भी संभावना जताई गई है कि पाकिस्तान की टीम के अधिकतर मुकाबले बेंगलुरु और चेन्नई में होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक बीसीसीआई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को आयोजित किए जाने का निर्णय किया है। बता दें कि ये देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है। माना जा रहा है बीसीसीआई इस वर्ष भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप आयोजन के शेड्यूल का ऐलान शानदार अंदाज में करेगा।
 
संभावना है कि विश्व कप 2023 का आयोजन इस वर्ष 5 अक्टूबर से किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि विश्व कप के मुकाबलों का आयोजन देश के 12 शहरों में किया जाएगा जिसमें दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, धर्मशाला, नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम और मुंबई शामिल है। इस शहरों के मैदानों पर प्रैक्टिस मुकाबले खेले जाएंगे।

Loading

Back
Messenger