Breaking News

World Cup 2023: हर हाल में Pak Team को आना होगा भारत, इस मैदान पर खेले जा सकते हैं मैच

भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते काफी दिनों से सही नहीं है। इसका असर खेल पर भी पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला 2012 से बंद है। वहीं, दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में आपस में खेलती हैं। हालांकि हाल के दिनों में एशिया कप को लेकर भारत ने साफ तौर पर कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस बार पाकिस्तान में ही एशिया कप होना है। इसके बाद पाकिस्तान पूरी तरीके से बौखला गया था। पाकिस्तान ने साफ तौर पर धमकी देते हुए कहा था कि वह भी भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में हिस्सा नहीं लेगी। 
 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान के रुख में आई नरमी, इस प्लान के तहत खेले जा सकते हैं भारत के मुकाबले

इन सबके बीच खबर यह है कि पाकिस्तान को हर हाल में विश्व कप क्रिकेट खेलने के लिए भारत आना ही होगा। एशिया कप को लेकर भारत के रवैये के बाद पाकिस्तान के तेवर में नरमी आई है। यही कारण है कि पाकिस्तान अब धमकी के बजाय भारत आने पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने तो अपने पसंद के दो स्टेडियम भी बताए हैं, जहां वह खेलने की मांग कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम कथित तौर पर चेन्नई और कोलकाता में अपने 2023 एकदिवसीय विश्व कप के अधिकांश मैच खेलने की मांग कर रही है, जहां टीम अपने पहले के दौरों के दौरान सुरक्षित महसूस करती थी। 
इससे पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत का दौरा करने से मना कर दिया था। पाकिस्तान ने आईसीसी को पत्र लिखकर यह भी कहा था कि उसके मुकाबले बांग्लादेश में कराया जाए। लेकिन आईसीसी की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस मांग को पूरी तरीके से खारिज कर दिया गया था। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे विश्वकप के लिए भारत आना ही होगा। विश्व कप टूर्नामेंट संभावित रूप से 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और इसमें फाइनल सहित 46 मैच होंगे, जो अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मोहाली, गुवाहाटी सहित 12 भारतीय शहरों में खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger