Breaking News

IND vs NZ: कीवी टीम के खिलाफ कोहली-रोहित के बीच बहस! वीडियो हो रहा वायरल

न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में भारत वर्ल्ड कप 2023 का अपना पांचवां मैच खेल रहा है। वहीं इस मुकाबले में कीवी टीम की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मैदान पर किसी बात पर चर्चा होती दिखी। इन दोनों दिग्गजों के बीच ये चर्चा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के ऊपर सबकी नजरें जमीं हुई हैं। ये मुकाबला उन दो टीमों के बीच है जो प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में शामिल हैं। वहीं टॉस गंवाकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जहां उसने 50 ओवर में 273 रन बनाए। इस मैच में भारत को शुरुआत में दो विकेट मिले, लेकिन बाद में रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल ने पारी को संभालते हुए दोनों ने तीसरे विकेट के लिे 159 रन की साझेदारी पूरी की। वहीं इस बीच इस जोड़ी को तोड़ने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच लंबी चर्चा हुई थी। 
रोहित-कोहली बहस!
वहीं ये वीडियो 31वें ओवर के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कोहली और रोहित गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर आपस में बातें कर रहे थे।  वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली रोहित को सुझाव देते नजर आ रहे थे जिसे वो मानना नहीं चाहते थे। इस चर्चा में लगातार दोनों एक-दूसरे की बातों को काटते नजर आ रहे थे। 
 

शमी के सामने कीवी ढेर 

हालांकि, जब कीवी टीम 205 रन के स्कोर पर था तो उस दौरान शमी भारत के संकट मोचन बन कर आए। शमी ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और विपक्षी टीम को 273 रन पर ही ढेर कर दिया। वहीं कुलदीप यादव ने 2 जबकि बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट झटका। 

Loading

Back
Messenger