भारत में इस साल एकदिवसीय विश्वकप का आयोजन हो रहा है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही है। इन सब के बीच आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप के लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका आठवीं टीम के तौर पर क्वालीफाई करने में कामयाब रहा। इस बार इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगे। फिलहाल दो जगह बचे हुए हैं जिसके लिए 10 टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इनमें से जो 3 टीमें टॉप पर रहेंगी उन्हें नौवें और दसवें स्थान पर शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से
जिन आठ टीमों ने अपनी जगह पक्की की हैं, उनमें भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। मेजबानी का अधिकार होने की वजह से भारत सीधे क्वालीफाई कर गया है। साउथ अफ्रीका को लेकर संशय की स्थिति में देखी जा रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफिकेशन का अंतिम स्थान पक्का कर लिया है क्योंकि मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश में धुल जाने से आयरलैंड की उम्मीदें धराशायी हो गयीं।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup को श्रीलंका शिफ्ट किए जाने का विरोध कर रहा पाकिस्तान, कर सकता है टूर्नामेंट का बहिष्कार
नौवें और दसवें टीम के लिए 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे की मेजबानी में क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। श्रीलंका और वेस्टइंडीज पर सबकी निगाहें होगीं क्योंकि दोनों ही टीनों ने अब तक क्वालीफाई नहीं किया है। इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, ओमान, यूएई, आयरलैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड और अमेरिका की भी क्वालीफायर मुकाबले खेलेगी। इन सब के बीच विश्व कप 2023 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को हाई-वोल्टेज क्रिकेट मैच हो सकता है। जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट का ओपनर पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।