Breaking News

पहाड़ों की सैर पर निकले भारतीय कोच राहुल द्रविड़, खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखे भारतीय कोच- video

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम इस समय बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टॉप पर काबिज है। भारत को अब 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से लखनऊ में टकराना है। लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पहाड़ों में ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। 
धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम धर्मशाला में ही रुकी है। इस बीच टीम ने ब्रेक का फायदा उठाया और कोच समेत सभी हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठाते नजर आए। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। 
इन तस्वीरों में राहुल और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ झरने में नहाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी मौजूद रहैं। वहीं इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों को छोड़कर कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया का स्टाफ त्रिउंड की ट्रेकिंग पर निकले। 

बता दें कि, त्रिउंड का वीडियो बीसीसीआई ने अपने X अकाउंट से शेयर किया। जिसमें भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी दिख रहे हैं। जबकि, भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ट्रेकिंग के लिए टीम मैनेजमेंट ने प्रतिबंध लगाया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के नजरिए से ये निर्णय लिया गया। हालांकि, खिलाड़ी पहाड़ों पर घूम सकते हैं। 

वहीं भारतीय टीम अपना छठा मुकाबला खेलने 26 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। जहां वो 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के  खिलाफ एकाना स्टेडियम में भिड़ेगी। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में एकलौती टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच में हार नहीं देखी है। 

Loading

Back
Messenger