Breaking News

World Cup 2023 टिकटों की बिक्री के पहले ही दिन मची मारामारी, वेबसाइट हुई क्रैश

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। वहीं पहली बार भारत इस बड़े इवेंट का आयोजन अकेले ही कर रहा है। वनडे वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई लेकिन आधिकारिक वेबसाइट 35 से 40 मिनट तक काम नहीं करने के कारण क्रिकेट फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। 
टिकटों की बिक्री काफी देर से शुरू हुई। पहले ही दिन बिक्री उन मैचों की थी जिसमें भारत नहीं खेल रहा है। हालांकि, ये प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु हुई और इसके तुरंत बाद ही फैंस ने बुक माई शो एप के क्रैश होने की शिकायत की। 
टिकट बिक्री के आधे घंटे बाद वेबसाइट ने काम करना शुरू कर दिा लेकिन तब तक काफी फैंस सयंम खो चुके थे। कुछ फैंस ने शिकायत की कि, साइट क्रैश हो गई जबकि उनमें से कुछ का कहना था कि खरीदारी करते समय उनका डिवाइस हैंग हो गया। ने केवल भारत के मैच बल्कि अन्य मैचों के लिए टिकट खरीदना भी एक कठिन काम लग रहा था। 
वर्ल्ड कप में भारत के मैचों के टिकट कब मिलेंगे?
भारत में वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट 5 फेज में बिकेंगी। अलग-अलग वेन्यू के आधार पर मैचों के टिकट ऑनलाइन होंगे। चलिए जानते हैं किस वेन्यू के टिकट्स कब से मिलेंगे। 
  • 30 अगस्त- भारत के गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले मैचों के टिकट 30 अगस्त से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 
  • 31 अगस्त- भारत के पुणे, दिल्ली और चेन्नई में होने वाले मैचों के टिकट 31 अगस्त से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 
  • 1 सितंबर- भारत मुंबई, धर्मशाला और लखनऊ में होने वाले मैचों के टिकट 1 सितंबर से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 
  • 2 सितंबर- भारत के कोलकाता और बेंगलुरु में होने वाले मैचों के टिकट 2 सितंबर से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 
  • 3 सितंबर- भारत के अहमदाबाद में होने वाले मैचों के टिकट 3 सितंबर से रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे। 

Loading

Back
Messenger