Breaking News

World cup Final का फैंस में क्रेज, अहमदाबाद में होटलों का किराया 1 लाख के पार, जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय टीम के फाइनल में एंट्री कर ली है। अब फैंस को 19 नवंबर का बेसब्री से इंतजार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, भारत का फाइनल में किससे भिड़ंत होगी ये तय होना बाकी है। लेकिन उससे पहले ही अहमदाबाद के होटलों का किराया आसमान छू रहा है। 

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट के किराए की कीमतों में भी बड़ा उछाल आया है। वर्ल्ड कप फाइनल के नजदीक की तारीखों के लिए अहमदाबाद के लिए उड़ान टिकटों की कीमत 100 गुना से ज्यादा बढ़ गई है। 

दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्टूबर के भीतर होटलों के लिए टिकट की कीमतें 24 हजार प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 प्रति रात हो गईं। Booking.com, Make My Trip और Agoda जैसे होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर होटल दरों में भारी वृद्धि हुई है। 

अहमदाबाद में सामान्य होटल के कमरों की दरों में भी बढ़ोतरी हुई है। एक व्यक्ति को एक रात के लिए लगभग 10 हजार का भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि, चार और पांच सितारा आवास के लिए, लोगों को शहर में एक रात के लिए 1 लाख खर्च करने पड़ सकते हैं, जैसा कि मनीकंट्रोल ने बताया है। 

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी होटल और फ्लाइट्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई थी। उस समय, होटल और टिकट की कीमतें काफी बढ़ गईं। 

Loading

Back
Messenger