टीम इंडिया ने सोमवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेटों में माद देकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त बनाई है। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लिश टीम की कमान संभालने के बाद बैजबॉल क्रिकेट की पहली सीरीज हार है और इस जीत के साथ ही भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिला है।
भारतीय टीम को बड़ा फायदा
इस जीत ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर मजबूत किया है। भारत पांच टेस्ट के बाद 64.58 के अंक प्रतिशत के साथ चार्ट में दूसरे पायदान पर है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 10 मैचों के बाद 55 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड टॉप 75 के अंक प्रतिशत के साथ टॉप पर है।
भारत की इस चक्र में ये 8 टेस्ट में पांचवीं जीत है। इस बीच, इंग्लैंड अपनी पांचवीं हार के बाद आठवें स्थान पर है। अब तक धीमी ओवर गति के अपराध के कारण उन्हें 19 अंक का नुकसान हुआ है। श्रीलंका दो मैचों में हार के बाद अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है।
With an impressive win in Ranchi, India gain crucial points in the ICC World Test Championship standings 💪#INDvENG | #WTC25 | Details 👇https://t.co/lR03t2AKGs
— ICC (@ICC) February 26, 2024
घरेलू मैदान पर भारत का शानदार रिकॉर्ड बरकरार है और यहां तक कि इंग्लैंड भी अपनी पूरी आक्रामक ताकत के बावजूद भारतीय टीम के किले को फतेह करने में नाकामयाब रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च को धर्मशाला में ब्रेक के बाद शुरू होगा।