Breaking News

Updated WTC Points Table: अंक तालिका में भारत को बड़ा फायदा, इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में दी पटखनी

टीम इंडिया ने सोमवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेटों में माद देकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त बनाई है। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लिश टीम की कमान संभालने के बाद बैजबॉल क्रिकेट की पहली सीरीज हार है और इस जीत के साथ ही भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिला है। 
 
भारतीय टीम को बड़ा फायदा
इस जीत ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर मजबूत किया है। भारत पांच टेस्ट के बाद 64.58 के अंक प्रतिशत के साथ चार्ट में दूसरे पायदान पर है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 10 मैचों के बाद 55 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड टॉप 75 के अंक प्रतिशत के साथ टॉप पर है। 
भारत की इस चक्र में ये 8 टेस्ट में पांचवीं जीत है। इस बीच, इंग्लैंड अपनी पांचवीं हार के बाद आठवें स्थान पर है। अब तक धीमी ओवर गति के अपराध के कारण उन्हें 19 अंक का नुकसान हुआ है। श्रीलंका दो मैचों में हार के बाद अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। 

घरेलू मैदान पर भारत का शानदार रिकॉर्ड बरकरार है और यहां तक कि इंग्लैंड भी अपनी पूरी आक्रामक ताकत के बावजूद भारतीय टीम के किले को फतेह करने में नाकामयाब रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च को धर्मशाला में ब्रेक के बाद शुरू होगा। 

Loading

Back
Messenger