Breaking News

WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी, बैंगलोर को पहली विजय का इंतजार

पहली बार आयोजित हो रही महिला प्रीमियर लीग 2023 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी है। टीम का मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल से होना है, जिसमें दिल्ली की टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं बैंगोलर की टीम पहली जीत हासिल करना चाहेगी।

कप्तान मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल का टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।  दिल्ली कैपिटल का टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। टीम चार में से तीन मुकाबलों में जीत और एक में हार हासिल कर चुकी है। वहीं अगर पॉइंट्स टेबल की बात करे तो दिल्ली कैपिटल की टीम 6 अंक और +2.338 नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी दमदार रहा है।

आरसीबी का शर्मनाक प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सबसे खराब स्तिथि में है और टीम का अब तक खाता भी नहीं खुला है। महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मांधना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है, जो चार मैच हारने के बाद -2.468 रनरेट के साथ सबसे नीचे है। 

बता दें कि दोनों टीमें डीवाय पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई में सामने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। बैंगलोर की टीम के लिए अपनी साख बचाने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है।

ऐसी होगी पिच
डीवाय पाटील स्टेडियम की पिच की बात करें तो हाई स्कोरिंग वेन्यू में रन आसानी से बनते है। इस स्टेडियम में लाल मिट्टी है, जहा बल्लेबाजों को लाभ होता है। लाल मिट्टी के कारण उछाल होता है, जिससे खिलाड़ियों को अपने शॉट खेलने में मदद मिलती है। इस पिच पर विकेट पर बचाव करना मुश्किल होता है हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। ऐसे में दोनों टीमें कोशिश करेंगी की टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनें। 

ये हैं दोनों टीमें

दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (कप्तान) तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, शोभना आशा, एरिन बर्न्स, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, दिशा कासत, पूनम खेमनार, हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, सहाना पवार, एसिल पैरी, प्रीती बोस रेणुका सिंह, इंद्राणी रॉय, मेगन शूट, डेन वान नाइकर्क, कोमल जंजाड

Loading

Back
Messenger