Breaking News

Wpl 2023 अपने आप में है खास, बन चुके है कई रिकॉर्ड

WPL यानी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुए 10 दिनों का समय बीत चुका है। इसके साथ ही भारत और दुनिया भर में महिला क्रिकेट का नया इतिहास लिखा जाना शुरू हो चुका है। इसके पहले ही संस्करण में कई ऐसे प्रदर्शन और पारियां सामने आई है जिन्होंने दर्शकों और क्रिकेट फैंस के दिल में जगह बना ली है। गेंदबाजों, बल्लेबाजों और फ़िलडिंग में भी खिलाड़ियों ने धमेकदार प्रदर्शन किया है। 
बने है कई रिकॉर्ड
इस टूर्नामेंट को भले ही भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है, मगर इसमें कई ऐसे रिकॉर्ड्स है जो विदेशी खिलाड़ियों में बनाए है। गेंदबाजी से लेकर इनिंग्स तक में शानदार प्रदर्शन करने में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।
बेस्ट बॉलिंग
टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल की मरिजान काप ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। गुजरात जिएंट्स के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाली मरिजान का ये टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने अपनी ही टीम की तारा नौरिस को पीछे छोड़ दिया है। 
सबसे तेज अर्धशतक
टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के मामले में भी इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी डंकली ने बाजी मारी है। गुजरात जायंट्स की इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। ये रिकॉर्ड सोफी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ बनाया था।
 
सर्वाधिक अर्धशतक
इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज मैग लैनिंग के नाम है। उन्होंने चार मैचों में दो अर्धशतक जड़े है। इसके साथ ही उनकी साथी शेफाली भी दो अर्धशतक लगा चुकी है। 
 
पहला अर्धशतक
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे पहला अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम है। उन्होंने पहले ही मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट का पहला मैन ऑफ द मैच खिताब भी हरमनप्रीत कौर ने जीता था।
  
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
महिला लीग में व्यक्तिगत स्कोर में भी सर्वाधिक रन बनाए गए है। ये उपलब्धि यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली ने हासिल की है। एलिसा हेली ने रॉयल चैलेंजर्स की टीम के खिलाफ 47 गेंदों में 96 रन की पारी खेली थी, जो पूरे टूर्नामेंट का सबसे शानदार स्कोर है। हेली ने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का जड़ा था।
 
विकेट में अव्वल
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा अब तक मुंबई इंडियंस की गेंदबाज साइका इशाक ने किया है। चार मैचों में स्पिन गेंदबाज ने कुल 12 विकेट झटकने में सफलता हासिल की है। उनके बाद दूसरे नंबर पर सोफी एकेस्टन का नाम है, जो सात विकेट ले चुकी है। तीसरे नंबर पर हेली मैथ्यूज हैं जिन्होंने छह विकेट अब तक टूर्नामेंट में झटके है।
 
सबसे बड़ा स्कोर
टूर्नामेंट में वैसे तो टीमें दमदार प्रदर्शन कर रही है। मगर टूर्नामेंट में अब तक सबसे अच्छा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ बनाया है। दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ 223 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस मुकाबले में ताबड़तोड बैटिंग करते हुए मैग लैनिंग ने 72 और शेफाली वर्मा ने 84 रन बनाए थे।
 
सर्वाधिक रनों की साझेदारी
सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा का नाम शामिल है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की थी जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ हुई थी। इस टूर्नामेंट की ये अब तक की सर्वाधिक रनों की पार्टनरशिप भी है। दिल्ली ने बैंगलोर को इस मैच में 60 रनों से मात दी थी।
 
सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक छक्के जड़े है। उन्होंने चार मुकाबले खेलते हुए कुल 10 छक्के लगाए है।

Loading

Back
Messenger