Breaking News

WPL 2023 की आज से होनी है शुरुआत, जानें Beth Mooney मारेंगी पहले मुकाबले में बाजी या Harmanpreet Kaur रहेंगी भारी

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत बस कुछ ही घंटों में होने वाली है। सीजन का आगाज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार है। मुंबई की टीम की कमान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जबकि गुजरात की अगुवाई विकेटकीपर बेथ मूनी करती दिखेंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत शाम 7.30 से होगी, जिससे पहले शाम 7 बजे टॉस किया जाएगा। महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत से भारतीय महिला क्रिकेट का नया उदय होने जा रहा है।

इस टूर्नामेंट के जरिए कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके जरिए खेल को नए स्तर पर पहुंचाने में भी महिला खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। इस टूर्नामेंट से नए खिलाड़ियों को नया अनुभव और खेल के प्रति नई जानकारी सीखने को मिलेगी। महिला प्रीमियर लीग के जरिए उनके खेल में सुधार हो सकेगा।

दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा अनुभव
टूर्नामेंट के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी नए तरह का अनुभव मिलेगा। हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति और जासिया अख्तर जैसे कई खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के जरिए नई पहचान पाने का मौका मिलेगा। इस दौरान उनके खेल के जुनून को भी देखने का अनुभव दर्शक हासिल कर सकेंगे। इस टूर्नामेंट में पांच टीमों के कुल 87 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें नए और की दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। सभी खिलाड़ी एक साथ ड्रेसिंग रुम साझा करेंगे और साथ ही प्रैक्टिस व खेल खेलेंगे।

मुंबई और गुजरात में होगी भिड़ंत
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने जा रहे पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें भिड़ती दिखेंगी। इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी के हाथ में है। मुंबई की टीम में कई स्टार खिलाड़ी है जो काफी अनुभवी भी है। मुंबई इंडियंस के पास इंग्लैंड के नेट साइवर-ब्रंट और तेज गेंदबाज इस्सी वोंग, न्यूजीलैंड के अमेलिया केर, दक्षिण अफ्रीका की टी20 विश्व कप फाइनलिस्ट क्लो ट्रायॉन, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज हीथर ग्राहम जैसी खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलने में माहिर है।

वहीं गुजरात की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व विजेता टीम का हिस्सा है जिनमें एश गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम शामिल है। वहीं वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और इंग्लैंड की सोफिया डंकले जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा है। गुजरात की टीम की मेंटर भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज हैं, जिससे टीम को मैदान के बाहर भी काफी मजबूती मिलेगी।

जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे है। दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें शानदार है जिनके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है। मुकाबले मुंबई में होने जा रहे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया परभी मुंबई की टीम को लेकर ही काफी बढ़ावा भी मिल रहा है। 

ये हैं टीमें

मुंबई इंडियंस – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

गुजरात जायंट्स – बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील। 

Loading

Back
Messenger