महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला संस्करण चार मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का इनॉग्रल मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है। इस ऐताहासिक टूर्नामेंट में दुनिया भर की महिला क्रिकेटर्स अपने खेल के दम पर धमाल मचाएंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट के दौरान होने वाले मुकाबलों मे सभी टीमें 8-8 लीग मुकाबले खेलेंगी। सभी टीमों को एक दूसरे के साथ मुकाबले खेलने है। हर टीम के अन्य टीम के साथ दो-दो मुकाबले होने है। इन मुकाबलों को लीग मैच कहा गया है। वहीं जब सभी टीमों के बीच 8-8 मुकाबले हो जाएंगे तो जिन टीमों को पॉइंट टेबल में शीर्ष में जगह मिलेगी वो सीधा फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं जो टीमें पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर होंगी उन्हें 24 मार्च को एलिमिनेटर राउंड में हिस्सा लेना होगा। इस मुकाबले में हारने वाली टीम घर जाएगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी और फाइनल में खिताब के लिए टेबल टॉपर के साथ लड़ेगी। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाना है।