Breaking News

Virat Kohli से आगे निकली स्मृति मंधाना, RCB को दिलाया पहला लीग खिताब

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतिहास भी रच दिया। WPI के दूसरे चरण का खिताब RCB ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि आईपीएल में अब तक आरसीबी को एक भी खिताब नहीं मिला है। लेकिन अब महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी का वह सपना पूरा हो गया है। इसका मतलब ये है कि स्मृति मंधाना विराट कोहली से आगे निकल गई हैं। उन्होंने वह कर दिखाया है जिसे कोहली इतने सालों में पूरा नहीं कर सके। 
दिल्ली और बैंगलोर के बीच फाइनल मैच काफी रोमांचक था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं दिल्ली की टीम ने 18.3 ओवर में ही सिमट गई और 113 रन ही बना पाई। जबकि बैंगलोर ने 19.3 ओवर में 114 रन के लक्ष्य को पार कर लिया। बैंगलोर ने इसके लिए महज 2 विकेट गंवाए और 8 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। 
बता दें कि, विराट कोहली और स्मृति मंधाना दोनों ही 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। विराट ने भी लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी की। उन्होंने सभी सीजन केवल आरीसीबी के लिए ही खेले हैं। उन्होंने कई बार ये कहा कि भले ही उनकी टीम ट्रॉफी ना जीते लेकिन वह इस टीम का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। 

पुरुषों की आरसीबी टीम ने अबतक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। पहले सीजन में वह 8 टीमों में सातवें नंबर पर रही थी। इसके बाद अगले सीजन में वह फाइनल में पहुंची। यहां उसका सामना डेक्कन जार्जर्स से था। आरसीबी ये फाइनल मैच हार गई थी। 

महिला टीम का भी कुछ ऐसा ही हाल था। पांच टीमों में वह पिछले साल चौथे स्थान पर थी। दूसरे सीजन में वह फाइनल में पहुंची। यहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से था। 

Loading

Back
Messenger