आज यानी 14 फरवरी, शुक्रवार से महिला प्रीमियर लीग 2025 के रोमांच की शुरुआत होगी। इस बार इस क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का तीसरा सीजन खेला जाएगा। बाकी दो सीजन की तरह इस बार भी कुल 5 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी। महिला प्रीमियर लीग में पहले जैसे ही कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी पूरी डिटेल।
वडोदरा में होगा मेच
गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत शाम को साढ़े सात बजे से होगी। बता दें कि कोटंबी स्टेडियम में अब तक महिला टी20 मुकाबला नहीं खेला गया है। यहां सिर्फ तीन महिला वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 278 रनों का रहा है। वहीं मैदान पर वनडे का हाई स्कोर 358/5 रनों का रहा।
कहाँ देख सकते हैं लाइव मैच
गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 के जरिए भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।
आरसीबी बनाम गुजरात हेड टू हेड
गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में दोनों टीमें ने 2-2 मैच अपने नाम किए हैं।