Most expensive buy of the #TATAWPLAuction so far!
The @DelhiCapitals get Australia’s Annabel Sutherland for INR 2 Crore 🤯
What do you make of this purchase folks? #TATAWPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/ocYYchWa8I
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
सदरलैंड के आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने 4 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 7 की औसत और 77.77 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए थे। आरसीबी ने के खिलाफ उन्होंने 14 रन की पारी खेली थी। लीग में उन्होंने 2 चौके भी लगाए थे। वहीं उन्होंने 4 पारियों में 57 की औसत और 11.52 की इकॉनमी से 3 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/56 है।