Breaking News

WPL : जॉर्जिया वॉल एक रन शतक से चूकीं, टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर यूपी वारियर्स जीती

लखनऊ । यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया वॉल (नाबाद 99 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अपने अंतिम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज कर सम्मान के साथ सत्र का समापन किया। इस बड़े स्कोर वाले मुकाबले में हारकर आरसीबी इस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। यूपी वारियर्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन 19.3 ओवर में 213 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 33 गेंद में 69 रन, एलिस पैरीने 15 गेंद में 28 रन, एस मेघना ने 12 गेंद में 27 रन और स्नेह राणा ने छह गेंद में 26 रन बनाये। यूपी वारियर्स के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने तीन तीन विकेट झटके जबकि चिनेल हेनरी को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गईं। कप्तान स्मृति मंधाना फिर नहीं चलीं और तीसरे ओवर में आउट हो गईं।
फिर एस मेघना भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन पहुंच गईं। आरसीबी ने भले ही पावरप्ले में दो विकेट गंवाये लेकिन उसने तेज खेलते हुए छह ओवर में 70 रन बनाये जो पावरप्ले में यूपी वारियर्स से बेहतर प्रदर्शन रहा जिसने 67 रन बनाकर पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। एलिस पैरी (28 रन) सातवें ओवर में अंजलि सरवनी की गेंद पर बोल्ड हो गईं जो इस गेंदबाज का पहला ही ओवर था। आरसीबी ने 9.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे। पर दीप्ति शर्मा ने कनिका आहुजा को बोल्ड कर यूपी वारियर्स को पांचवां विकेट दिलाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (69 रन) ने 15वें ओवर में अंजलि सरवनी पर लगातार दो छक्के जड़कर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने और जॉर्जिया वेयरहम ने तेजी से रन जुटात हुए छठे विकेट के लिए 33 गेंद में 64 रन की साझेदारी निभाई जो टीम की सर्वश्रेष्ठ भागीदारी रही। पर दीप्ति ने ऋचा की 33 गेंद की पारी समाप्त कर दी जिससे आरसीबी की उम्मीद टूट गई और इसके बाद आरसीबी को जीत के लिए 21 गेंद में 55 रन की दरकार थी। टीम ने 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन पूरे कर लिए थे। अंत में स्नेह राणा ने छह गेंद खेलीं जिसमें उन्होंने तीन छक्के और छक्के से 26 रन बनाये। अंतिम छह गेंद में 15 रन बनाने थे, पर टीम तीन गेंद रहते आउट हो गई। इससे पहले जॉर्जिया वॉल ने शानदार फॉर्म जारी रखी लेकिन महज एक रन से शतक से चूक गईं जिससे डब्ल्यूपीएल में पहले शतक का इंतजार जारी है। उन्होंने 56 गेंद की नाबाद पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। किरण नवगिरे ने भी 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन की आतिशी पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने 22 गेंद में 39 रन और चिनेल हेनरी ने 15 गेंद में 19 रन का योगदान दिया।
आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वारियर्स के शीर्ष क्रम ने आक्रामक बल्लेबाजी की जिससे जॉर्जिया वॉल डब्ल्यूपीएल इतिहास में सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। डिवाइन ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ ही 99 रन की पारी खेली थी। आरसीबी की गेंदबाज यूपी वारियर्स की बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहीं जिससे जॉर्जिया वॉल और हैरिस ने स्वंछद बल्लेबाजी करते हुए सत्र में पावरप्ले में 67 रन जोड़े। हैरिस ने शुरू में आक्रामक थीं, उन्होंने किम गर्थ की गेंदों पर पांच चौके जड़े। वहीं जॉर्जिया बॉल ने रेणुका सिंह की गेंदों पर तीन चौके जड़े। पर 77 रन के स्कोर पर हैरिस के आउट होने पर पहले विकेट की साझेदारी टूट गई। लेकिन नवगिरे ने जॉर्जिया वॉल के साथ मिलकर 31 गेंद में 71 रन की साझेदारी निभाई जिससे यूपी वारियर्स 9.3 ओवर में 100 रन पर पहुंच गई। नवगिरे ने आउट होने से पहले पांच छक्के लगाए। फिर हेनरी और जॉर्जिया वॉल ने 25 गेंद में 43 रन की भागीदारी की। कप्तान दीप्ति शर्मा अंतिम गेंद पर रन आउट हो गई जिससे जॉर्जिया वॉल अपने शतक से महज एक रन से चूक गईं।

Loading

Back
Messenger