इस्तांबुल में चल रही अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (World Wrestling Championship 2023) में रोहतक की बेटी सविता (Savita) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया है। ये दूसरी बार है जब सविता ने ये उपल्बधि हासिल की है। सविता ने फाइनल राउंड में जापान की खिलाड़ी को 9-6 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। इस दौरान उन्होंने पहले राउंड में तुर्की की खिलाड़ी को 13-1, दूसरे राउंड में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को 16-5, तीसरे में अमेरिका की खिलाड़ी को 10-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
सविता के अलावा रचना परमार ने 40 किलोग्राम में सिल्वर और नेहा सांगवान ने 57 किलो भारवर्ग में कास्य पदक अपने नाम किया। पिलानी निवासी सविता ने पहले मुकाबले में तुर्कि की पहलवान को हराकर 12-1 से मात देकर जीत के सफर को शुरू किया। उसके बाद दूसरे मुकाबले में यूएसए की पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 12-0 से हराकर गोल्ड के करीब पहुंची। उसके बाद तीसरे मुकाबले में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 16-5 से मात दी। एक मुकाबले में बाई मिलने के बाद जीत की राह और आसान हो गई।
More medals at the 🤼 U17 WRESTLING WORLD C’SHIPS📍Istanbul 🇹🇷
🇮🇳’s Wrestler and @kheloindia athlete Savita won 🥇in WW 61 kg weight category A commendable performance by Savita as has now won back to back gold at the event 🤩👌 pic.twitter.com/LyhXQqCU9I
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2023
फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान को 9-6 से हराकर सविता ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले सविता किर्गिस्तान में हुई सब जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड पदक जीतक अपने जिले का मान बढ़ा चुकी है। मिशन 2028 के लिए पांच साल से कड़ी मेहनत कर रही पिलानी की बेटी ने परिवार की पहलवानी की परंपरा को चौथी पीढ़ी में भी कायम रखा है।