Breaking News

Wriddhiman Saha को मैदान पर देखकर लोटपोट हो गए Hardik Pandya, जानें क्या था कारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक तरफा मुकाबला खेला गया, जिसे गुजरात ने आसानी से जीत लिया। इस मुकाबले में शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच पहले विकेट के लिए धमाकेदार 142 रनों की साझेदारी हुई। एक तरफ जहां इस मुकाबले में ऋद्धिमान साहा ने गुजरात को दमदार शुरुआत दी और मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के बाद मोहित शर्मा के चार विकेट से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा मैच में रविवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
 
इस धमाकेदार साझेदारी के बाद जब ऋद्धिमान साहा मैदान पर विकेटकीपिंग करने उतरे तो उनसे ऐसी भूल हो गई कि मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। गुजरात टाइटंस की फील्डिंग की शुरुआत होने पर ऐसा नजारा दिखा जिसे देखकर फैंस, टीम के खिलाड़ी और खुद एंपायर भी हंसने लगे। इस घटना की सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है।
 
उलटी पैंट पहन आए रिद्धिमान साहा
गुजरात टाइटंस की टीम ने रिद्धिमान साहा को इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस मुकाबले में केएस भरत को विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतारा गया था। इस मुकाबले में जैसे ही रिद्धिमान साहा मैदान पर उतरे मगर कुछ ही पलों में वो वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए। दरअसल गुजरात टाइटंस की टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा उलटी पैंट पहनकर मैदान पर उतर गए थे। हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी हो गई थी मगर उन्होंने सीधे मैदान पर जाकर कीपिंग शुरू कर दी। इसके बाद दो ओवर तक वीकेट कीपिंग करने के बाद वो ड्रेसिंग रुम में लौटे और अपने ट्राउजर को ठीक कर मैदान में लौटे।
 
उनके लौटने पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी हंसते हुए दिखाई दिए। सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि गुजरात के खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज भी रिद्धिमान साहा को देखकर हंसते हुए दिखे।
 
साहा ने बताया ट्राउजर उलटा पहनने का कारण
बता दें कि पारी के दौरान रिद्धिमान साहा को पैर में चोट लग गई थी। ऐसे में वो फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतर रहे थे। ड्रेसिंग रूम में उन्हें फीडियो से दवाई लेनी थी और वो उलटा ट्राउजर पहने बैठे थे। मगर नियमों के तहत रिद्धिमान साहा को मैदान पर उतर कर विकेटकीपिंग करनी पड़ी। ऐसे में जल्दीबाजी में रिद्धिमान साहा बिना ट्राउजर सीधा किए ही कीपिंग करने उतर आए। हालांकि दो ओवर के बाद रिद्धिमान साहा को ड्रेसिंग रुप में भेजकर केएस भरत को बुलाया गया और उनसे ही वीकिटकीपिंग कराई गई।

Loading

Back
Messenger