Breaking News
-
कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के एक…
-
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके एक महीने में दूसरी बार चीन दौरे पर पहुंचे…
-
अमेरिकी अधिकारियों के सहयोग से भारत सरकार द्वारा स्थापित एक जांच समिति ने ज्ञात आपराधिक…
-
भाजपा ने बुधवार को कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी विफलताओं को छिपाने के…
-
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भांजी और ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद…
-
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कथित करोड़ों…
-
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में अनबन कई खबरें बाहर आई थीं।…
-
पंजाब में राजनीतिक परिदृश्य में एक नए खिलाड़ी अकाली दल (वारिस पंजाब दे) ने एंट्री…
-
पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार ने राज्य के भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, खगड़िया,…
-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुजरात के मनसा में 241 करोड़ रुपये…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की शुरुआत सात जून से होने वाली है। इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंग्लैंड के लंदन में पहुंच चुकी है। इस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में शुरू होने वाला है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने के लिए दोनों ही टीमें लगातार ट्रेनिंग ले रही है और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रही है।
गेंदबाजों को लेकर चर्चा जारी
भारत के गेंदबाजी को लेकर अब तक पूरी तरह से तय नहीं हुआ है कि किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। हालांकि रविचंद्रन अश्विन को लेकर अब तक स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है। टीम इंडिया सामने बड़ा सवाल यह भी है कि क्या उन्हें अश्विन के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होगी या उमेश यादव के रूप में चौथे तेज गेंदबाज की जरूरत है। इसपर मंथन लगातार जारी है। भारत ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में अश्विन (25 विकेट) और जडेजा (22) दोनों को उतारा था और उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीती थी।
इस मुकाबले में कई बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिनके बल्ले से लंबे समय से काफी रन निकले है। इसमें उस्मान ख्वाजा, विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल है। गौरतलब है कि वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस दौरान बल्ले से जमकर रन बरसाए थे। ऐसे में साफ है कि विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में है।
उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चरण में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने इस दौरान कुल 16 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 69.91 के औसत से 1,608 रन निकले है। उन्होंने ये रन 6 शतक और 7 अर्द्धशतक की मदद से बनाए है।
मारनस लेबुस्चगने
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मारनस लेबुस्चगने ने डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मारनस लेबुस्चगने ने इस दौरान कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 53.89 के औसत से 5 शतक और 5 अर्द्धशतक के साथ 1,509 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने डब्ल्यूटीसी के 2021-23 में कुल 19 मुकाबले खेले है। इस दौरान स्टीव ने कुल 1,252 रन बनाए है। उन्होंने 50.08 की औसत से 3 शतक और 6 अर्द्धशतक की मदद से ये उपलब्धि हासिल की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में स्टीव ने कुल आठ शतक भी लगाए है। ऐसे में स्टीव भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते है।
चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा डब्ल्यूटीसी चक्र 2021-23 में अपनी तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर रन बरसाता है। चेतेश्वर पुजारा ने 16 मैचों में 32.85 की औसत से 887 रन बनाए है। 887 रन पुजारा ने 1 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत बनाए है।
विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली डब्ल्यूटीसी चक्र 2021-23 में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 16 मैचों में 869 रन निकले है। उन्होंने इस दौरान 32.13 के औसत से 1 सौ 3 अर्द्धशतक की मदद से ये रन बनाए है।
ऋषभ पंत
टीम भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत वर्तमान में एक्सीडेंट होने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे है। डब्ल्यूटीसी चक्र 2021-23 में भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो शामिल है। उन्होंने सिर्फ 12 मुकाबले खेले हैं और दो शतकों व 5 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 868 रन बनाए है। इन मुकाबलों के दौरान उनका औसत 43.4 का रहा है।