Breaking News

WTC Points Table: साउथ अफ्रीका को हराकर भारत को फायदा, छठे से दूसरे नंबर पर पहुंचा

केपटाउन टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। केपटाउन में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से पहली जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया को यहां खेले गए 6 में से 4 मैचों में पराजय का मुंह देखना पड़ा था, वहीं दो मैच ड्रॉ रहे। इसके साथ ही अब टीम इंडिया इस जीत से टेस्ट में नंबर वन टीम बन गई है। 
 
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। जो क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। इस मैच को जीतकर भारत का वर्ल्ड चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है। भारत अब छठे से नंबर 1 पर आ गया है। ये चैंपियनशिप 2023 से शुरू हुई है और 2025 में फाइनल खेला जाएगा। 
 

भारत ने 4 जनवरी को जैसे ही केपटाउन में ऐतिहासिक टेस्ट जीत हासिल की, भारतीय टीम ताजा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में पहले पायदान पर आ गई। न्यूलैंड्स में अपनी पहली जीत के बाद टीम इंडिया को 12 प्वाइंट्स मिले, जिससे भारत ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है।  

 
बता दें कि, सेंचुरियन में पहले माच में एक पारी और 32 रन से शर्मनाक हार के बाद भारत पांचवें स्थान पर खिसक गया था। लेकिन अब दूसरे टेस्ट में बड़ी जीत केबाद भारत फिर से टॉप पर काबिज हो गया है। जबकि साउथ अफ्रीका इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 
 

Loading

Back
Messenger