Breaking News

WTC Points Table 2023-24: धर्मशाला टेस्ट में भारत की जोरदार जीत, अंक तालिका में टॉप पर काबिज

इंडियन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 से शानदार जीत हासिल की है। मेजबान टीम ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड पर हावी होकर एक पारी और 64 रनों से जीत दर्ज कर ली है। धर्मशाला में इंग्लैंड की हार के बाद भारत ने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जिसके बाद अब वह पहले नंबर पर पहुंच गई है। 

धर्मशाला टेस्ट से पहले, रांची टेस्ट में अपनी जोरदार जीत के बाद भारत पहले से ही टॉप पर था। लेकिन दूसरी ओर, इंग्लैंड 8वें नंबर पर है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 64 रनों से जीत दर्ज की। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे। 


जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टी ने 477 रन बनाए और 259 रनों की बढ़त ली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 195 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।  

Loading

Back
Messenger