India climb to second position after an emphatic win over England
Read on
https://t.co/yWwS67wIlI#INDvENG #WTC25 pic.twitter.com/Jhk1j2kFeE
— ICC (@ICC) February 18, 2024
भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराया। राजकोट में खेले गए इस मैच में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 319 रन ही बना पाई। पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन पर पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 122 रन पर ढेर हो गई और सीरीज का तीसरा टेस्ट भारत के नाम रहा। वहीं अब चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।
37 total views , 1 views today