Breaking News

WTC Points Table: राजकोट में बेहतरीन जीत के साथ भारत दूसरे नंबर पर काबिज, इंग्लैंड 8वें नंबर पर

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने राजकोट टेस्ट में रिकॉर्ड 434 रन की जीत के साथ डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल बल्ले से स्टार रहे, उन्होंने दोहरा शतक जड़ा जबकि रविंद्र जडेजा की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। 
जडेजा ने शतक के सात पांच बल्लेबाजों के विकेट झटके। 556 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 122 रन पर ही आउट हो गई। जीत के साथ, भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब भारतीय टीम 59.52 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है जबकि इंग्लैंड 21.87 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। फिलहाल 75 अंकों के साथ पहले नंबर पर न्यूजीलैंड टीम है। 
इसके अलावा, भारत ने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पछाड़ा है। जिसके बाद कंगारू टीम 10 मैच में से 6 जीत कर 66 अंक के साथ एक स्थान खिसकर तीसरे नंबर पर चली गई है। 

भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराया। राजकोट में खेले गए इस मैच में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 319 रन ही बना पाई। पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन पर पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 122 रन पर ढेर हो गई और सीरीज का तीसरा टेस्ट भारत के नाम रहा। वहीं अब चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger