Breaking News

IPL 2024: जीत के बाद यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा से कही ये बात- Video

आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीते सोमवार को दमदार शतक लगाया। यशस्वी 60 गेंदों पर 104 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जो आईपीएल 2024 में उनका पहला शतक था। यशस्वी ने आईपीएल में दो शतक लगाए हैं और उनके दोनों शतक मुंबई के खिलाफ ही आए हैं। मैच खत्म होने के बाद यशस्वी सबसे पहले रोहित शर्मा से मिले। 
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को बधाई दी। इसके अलावा यशस्वी ने जब मैच में पचासा भी ठोका था तब भी रोहित ने ताली बजाई थी। मैच खत्म होने के बाद यशस्वी और रोहित साथ खड़े थे, जिसके बाद यशस्वी ने रोहित से कहा कि, मैच जीतना अहम था, बस और कुछ नहीं चाहिए। यशस्वी की ये बात उनका माइंडसेट दिखाती है। उनके लिए मैच में शतक या अर्धशतक मायने नहीं रखता, ज्यादा मायने यही रखता है कि टीम ने जीत दर्ज की। 

आईपीएल 2024 के तुरंत बाद भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger