Breaking News

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का आशियाना, कभी टेंट में गुजराते थे रात

भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में दो बार दोहरा शतक ठोका है। करियर के शुरुआती दिनों में संघर्ष करने वाले यशस्वी आज कामयाबी की ऊंचाई छू रहे हैं। सिर्फ प्रोफेशनल करियर में ही नहीं, बल्कि उन्होंने निजी जिंदगी में भी एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 
बता दें कि, लियासेज फोरास की एक रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी ने मुंबई के बांद्रा में टेन बीकेसी प्रोजेक्ट में 5.4 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट का आकार 1,100 वर्ग फुट है और अभी अंडरकंस्ट्रक्शन है। इस फ्लैट की डील सात जनवरी 2024 को यशस्वी द्वारा रजिस्टर करवाई गई थी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यशस्वी को ये अपार्टमेंट इसी साल सौंप दिया जाएगा। 
यशस्वी का बचपन काफी मुश्किलों में बीता, उनके संघर्ष की कहानी तो सबको पता है। उन्हें गोलगप्पे तक बेचने पर मजबूर होना पड़ा था। कभी टेंट में रहकर रात गुजारने वाले 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज का क्रिकेट के प्रति जूनुन उन्हें यूपी के भदोही से मुंबई ले आया। यशस्वी ने मुंबई में आजाद मैदान में क्रिकेट सीखा और अब अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा रहे हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने मुंबई के ठाणे में पांच BHK फ्लैट भी खरीदा था। 
यशस्वी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन की पारी खेलकर सबको प्रभावित किया। उन्होंने इस पारी में 12 छक्के जड़े थे जो किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा है। भारत ने राजकोट में इंग्लैंड के सामने 557 रन का लक्ष्य रखा था और जवाब में इंग्लिश टीम 122 रन पर सिमट गई थी। भारत ने टेस्ट को 434 रन से जीता था, जो टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। 

Loading

Back
Messenger