Breaking News

ICC Test Ranking में यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग, इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद मिला फायदा

आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 14 पायदानों की दमदार छलांग मारी है। वे अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 15 पर पहुंच गए हैं। लगातार दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दो दोहरे शतक निकले हैं। 
 
जहां, विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक जड़ा। इसका फायदा उनको टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। ये ओपनर फॉर्म में रहा तो जल्द ही टॉप 10 में जगह बना सकता है। 

यशस्वी जायसवाल ही नहीं, बल्कि राजकोट टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक पायदान का फायदा मिला है। वे दूसरे टेस्ट मैच के बाद 13वें नंबर पर थे, लेकिन राजकोट में उनके बल्ले से शतक निकला और वे 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 15 में अब भारत के चार बल्लेबाज हैं। विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर सात पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 12वें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14वें और यशस्वी जायसवाल 15वें स्थान पर पहुंचने में सफल हुए हैं। सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में यशस्वी जायसवाल अच्छा करने में सफल होते हैं तो वे टॉप 10 में भी पहुंच सकते हैं। 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। उनके खाते में 893 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। उनके खाते में 818 अंक हैं। 

Loading

Back
Messenger