India players on the rise in the latest ICC Men’s Player Rankings after massive England victory
https://t.co/xaBGlJu9Bt
— ICC (@ICC) February 21, 2024
यशस्वी जायसवाल ही नहीं, बल्कि राजकोट टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक पायदान का फायदा मिला है। वे दूसरे टेस्ट मैच के बाद 13वें नंबर पर थे, लेकिन राजकोट में उनके बल्ले से शतक निकला और वे 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 15 में अब भारत के चार बल्लेबाज हैं। विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर सात पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 12वें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14वें और यशस्वी जायसवाल 15वें स्थान पर पहुंचने में सफल हुए हैं। सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में यशस्वी जायसवाल अच्छा करने में सफल होते हैं तो वे टॉप 10 में भी पहुंच सकते हैं।
30 total views , 1 views today