Breaking News

Yashasvi Jaiswal ने किया KKR के खिलाफ कारनामा, जड़ी करियर की सबसे तेज 50, Yuvraj Singh का रिकॉर्ड टूटने से बचा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों धमाकेदार फॉर्म में हैं और धुआंधार बैटिंग कर रहे है। 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की 98 रनों की नाबाद पारी और युजवेंद्र चहल की धमाकेदार गेंजबाजी से टीम को जीत हासिल हुई है। इस एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से मात दी। 
 
यशस्वी की 98 रनों की नाबाद पारी
आईपीएल के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने ईडन गार्डन्स में केकेआर को यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी की बदौलत हराया। बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्के की मदद से 98 रन बनाए। मुकाबले में यशस्वी ने तूफानी पारी खेली। इस दौरान यशस्वी ने सिर्फ 13 ही गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी 50 पूरी कर ली। आईपीएल में यशस्वी द्वारा बनाई गई ये सबसे तेज अर्धशतक है। इस दौरान उन्होंने पैट कमिंस, केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके है। उन्होंने अपना अर्धशतक- 6,6,4,4,2,4,1,4,6,4,4,4 और एक रन बनाकर पूरा किया।
 
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से एक गेंद से चूक गए। दरअसल वर्तमान में युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्लाह जजई के नाम 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है जबकि जायसवाल ने ये उपलब्धि 13 गेंदों में हासिल की। अगर जायसवाल ये उपलब्धि 12 गेंदों में हासिल करते तो वो भी इस खास क्लब में शामिल होते मगर अभी वो दूसरे नंबर पर है। 
 
युजवेंद्र चहल ने हासिल किया रिकॉर्ड
इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट हासिल किए। इन चार विकेट को चटकाते ही चहल आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए है। चहल ने 143 मुकाबलों में 21 की औसत से 187 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट लेने का रहा है। आईपीएल के करियर में युजवेंद्र चहल छह बार चार विकेट हासिल कर चुके है वहीं एक बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा भी कर चुके है। टी 20 करियर में चहल का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। 276 मैचों में 23 की औसत से 320 विकेट हासिल किए है, यानी वो तीन शतक लगा चुके है।

Loading

Back
Messenger