Breaking News

यशस्वी जयसवाल ने बैजबॉल को किया विफल, जड़ा टेस्ट करियर का तीसरा शतक

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बैजबॉल की हवा निकाल दी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में जायसवाल ने तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने भारतीय टीम को मजबूती दिलाई, क्योंकि रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा चुके हैं। वहीं उनका ये इस सीरीज का दूसरा शतक है। 
 
 यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक ठोका है। इससे पहले सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने विशाखापट्टनम में दोहरा शतक जड़ा था। वहीं वो शतक उनके करियर का पहला दोपहरा शतक था। यशस्वी ने महज 7वें मैच में ही तीसरा शतक जड़ दिया है।
 
करियर के पहले टेस्ट मैच में भी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था। जायसवाल ने जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन बनाए। एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट का इतना अनुभव है, जितनी उम्र इस समय यशस्वी जायसवाल की है। 
 

जायसवाल ने तीसरे टेस्ट मैच में 122 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.97 का था, जो दर्शाता है कि उन्होंने किस गति से बल्लेबाजी की। जायसवाल वनडे और टी20 में भी तेज गति से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

 
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक शैली अपनाई हुई है, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम फेमस है। इंग्लैंड को उनकी आक्रामक शैली के लिए बैजबॉल नाम मिला है। हालांकि, गेदंबाजी में इंग्लैंड की टीम उनती खतरनाक नहीं है। इंग्लैंड के पास इस सीरीज में कोई अनुभवी स्पिनर नहीं है।  

Loading

Back
Messenger