Breaking News

यशस्वी जायसवाल का कमाल, द्रविड़-मांजरेकर को पछाड़ कर की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

रांची में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम इस मैच में जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राहुल द्रविड़ और विजय मांजरेकर को पछाड़ते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। टीम के बल्लेबाज गेंदाबजों के खिलाफ जमकर रन भी बनाते हैं। अब इसी बीच भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है। 
 
IND vs ENG के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
655* रन यशस्वी जायसवाल भारत में 2024
655 रन विराट कोहली भारत में 2016
602 रन राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में 2002
593 रन विराट कोहली इंग्लैंड में 2018
586 रन विजय मांजरेकर भारत में 1961-62
फिलहाल, बता दें विराट कोहली के नाम भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड है। वहीं कोहली ने साल 2016 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 655 रन जड़े थे और अभी सीरीज का एक मैच बाकी है। 
वहीं अब यशस्वी ने भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जबकि इस युवा बल्लेबाज ने राहुल द्रविड़ और विजय मांजरेकर जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। 

Loading

Back
Messenger