बुधवार को वर्ल्ड कप का नौवां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय चयन समिति वर्ल्ड कप मैचों में शुबमन गिल की भागीदारी पर फैसला करने के लिए बैठक करेगी। दरअसल, शुबमन गिल को डेंगू हो गया है, जिसके बाद वो चेन्नई में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले से बाहर हो गए थे।
वहीं कहा जा रहा है कि, गिल की प्लेटलेट्स भी कम हो गई हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्तीय करना पड़ा था। फिलहाल वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन अभी भी कहा नहीं जा सकता है कि वो कब तक पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे। जिस कारण उनके रिप्लेसमेंट को तैयार रखना है। इसके लिए चयन समिति टीम प्रबंधन के सात मिलकर इस पर चर्चा करेगी। अगर टीम अनुरोध करता है तो, यशस्वी जायसवाल या रुतुराज गायकवाड़ को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले मीडिया में गिल के डेंगू से पीड़ित होने की खबरें आने लगी थी। वहीं गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं आए वो चेन्नई में ही रुक गए थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गिल को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हालांकि, वो रात भर अस्पताल में रहे और सुबह होते ही होटल वापस आ गए। गुरुवार को फिर से स्थिति का आंकलन किया जाएगा। फिलहाल डेंगू के मरीज को पूरी तरह से स्वस्थ होने में लगभग 3 हफ्ते तक का समय लग सकता है।
बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में भी मेंशन किया था कि गिल सोमवार को टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे। सात ही इस रिलीज में कहा गया कि, सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम के पहले मैच से चूक गए थे। वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे। वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।