Breaking News

विराट कोहली को दिग्गज वेस हॉल से मिला खास तोहफा, कहा- तुम 80 पर हो, 100 शतक बनाओ- Video

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग महज आम इंसानों तक सीमित नहीं है। कोहली के कई क्रिकेट दिग्गज भी फैन हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 मैचों में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया अमेरिका से कैरेबियाई धरती पर पहुंच गई है। जहां उसे बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को अपना मुकाबला खेलना है। इस दौरान टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं बारबाडोस के पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर और सर की उपाधि से नवाजे जा चुके वेस हॉल (वेस्ले विनफील्ड हॉल) ने विराट कोहली से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोहली पर खूब प्यार लुटाया और उन्हें खास तोहफा भी दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
86 साल के सर वेस हॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैच खेले हैं, और इस दौरान उन्होंने कुल 192 विकेट भी चटकाए हैं। सर वेस हॉल अपने समय के जाने-माने तेज गेदंबाज रहे हैं। बैटिंग में वो एक टेस्ट पचासा भी ठोक चुके हैं। सर वेस हॉल ने विराट कोहली से कहा कि वो उनके स्टैट्स के बारे में भी जानते हैं। 
सर वेस हॉल ने विराट से कहा कि, मैं तुम्हारे स्टैट्स को फॉलो करता हूं, तो मैं जानता हूं कि तुम 80 पर हो, 100 शतक पूरे करो। विराट कोहली ने इस पर हंसकर उन्हें जवाब में हां कहा। इस दौरान सर वेस हॉल ने कोहली को अपनी किताब भी तोहफे में दी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग राउंड विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा। भारत ने तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले और न्यूयॉर्क की पिच विराट को जरा भी रास नहीं आई, वो तीनों मैचों में एक बार भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। 
टीम इंडिया को अपना पहला सुपर 8 का मुकाबला बारबाडोस में 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम 22 जून को एंटीगा में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसके बाद सुपर 8 का अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा।

Loading

Back
Messenger