Breaking News

युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग, 2020 में हुई थी शादी

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार 20 फरवरी को मुंबई फैमली कोर्ट में युजवेंद्र और धनश्री ने कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया। 
वहीं एक मीडिया हाउस के मुताबिक, बांद्रा की एक फैमिली कोर्ट के वकील ने जानकारी दी है कि चहल और धनश्री सुनवाई के दौरान सुबह 11 बजे मौजूद थे। अदालत ने उन्हें काउंसलिंग सेशन के लिए भेजा था जहां 45 मिनट तक दोनों को काउंसलिंग भी दी गई। इस दौरान दोनों आपसी सहमति के बाद अलग होने के निर्णय पर पहुंचे। रिपोर्ट में बताया गया है कि चहल और धनश्री 18 महीने यानी करीब डेढ़ साल से अलग रह रहे थे। ये भी दावा किया कि जज ने कपल से अलग होने का कारण पूछा, जिस पर दोनों ने कम्पैटिबिलिटी संबंधित मुद्दों की वजह से तलाक लेने का कारण बताया। 
खबर है कि जज ने दोनों के तलाक की अर्जी पर सहमति जताते हुए शाम 4.30 बजे फैसला सुनाया। हालांकि, अब तक दोनों की ओर से तलाक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ना ही सोशल मीडिया पर चहल या धनश्री ने तलाक को लेकर कोई ऐलान किया है। बता दें कि, युजवेंद्र चहल ने डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धनाश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में लव मैरिज की थी। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान दोनों डांस क्लास में प्रैक्टिस के दौरान करीब आए थे। 

Loading

Back
Messenger