एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया है। इस दौरान उन्होंने टीम की घोषणा की है, जिसमें उम्मीद के अनुरूप अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है जिससे फैंस काफी हैरान है।
कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि युजवेंद्र चहल के लिए विश्व कप में खेलने के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए है। उनके लिए आने वाले दिनों में मौका हो सकता है। वहीं टीम के ऐलान के बाद साफ है कि युजवेंद्र चहल एशिया कप 2023 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इस टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलने के बाद युजवेंद्र चहल के फैंस काफी दुखी है। वहीं युजवेंद्र चहल ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
⛅️——> 🌞
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 21, 2023
युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इसमें सूरज बादलों से निकलता हुआ दिख रहा है और फिर सूरज पूरी तरह से नजर आ रहा है। इस पोस्ट का अर्थ है कि सूरज फिर से उगेगा। यानी सीधे तौर पर युजवेंद्र चहल इसे लेकर आश्वस्त हैं कि उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से वापसी जरुर होगी और वो टीम में जगह बनाने में सफल होंगे।
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच इस वर्ष 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में चहल ने दो विकेट चटकाने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद से वो लगातार एक दिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए है। एशिया कप टीम में भी युजवेंद्र चहल जगह नहीं बना सके है। आंकड़ों पर गौर करें तो युजवेंद्र चहल भार के लिए अब तक कुल 72 एक दिवसीय मुकाबले खेल चुके है जिसमें वो 121 विकेट चटका चुके है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट का रहा है।
अगरकर ने दिया ये बयान
युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं चुनने पर अगरकर ने कहा, ‘‘वह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। कभी-कभी चीजें टीम के संतुलन या संयोजन पर निर्भर रहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अक्षर (पटेल) ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है। कुलदीप (यादव) ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम में कलाई के दो स्पिनरों को शामिल करना मुश्किल है। कुलदीप उनसे (चहल) थोड़ा आगे है। ’’ अगरकर ने कहा कि एशिया कप के बाद होने वाले विश्व कप के मैचों के दौरान ओस की भूमिका काफी अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप के दौरान ओस की अहम भूमिका होगी। हमने कई बार ऐसा देखा है। यह टीम के संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अच्छे गेंदबाज विभिन्न परिस्थितियों से निपटने का तरीका ढूंढ लेते है।’’ अगरकर ने कहा, ‘‘ ऐसी परिस्थितियों में कई बार स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों के लिए गेंद को नियंत्रित करना आसान होता है।