Breaking News

IPL में पहले ही मुकाबले में चमके युजवेंद्र चहल, T20 क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाकेदार मुकाबलों में टीमें दमदार प्रदर्शन करती दिख रही है। इन मुकाबलों में खेलते हुए खिलाड़ी रोज टी20 क्रिकेट और आईपीएल से संबंधित नए रिकॉर्ड बनाते दिख रहे है। इसी बीच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
 
इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी-20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा करते हुए खास उपलब्धि हासिल कर दी है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने चार विकेट झटकने में सफलता हासिल की। इन चार विकेट को हासिल करते ही चहर टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है। ये खास उपलब्धि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लेकर हासिल की है। इन चार विकेट को हासिल करने के साथ ही युजवेंद्र चहल ने टी20 में 300 विकेट हासिल कर लिए है। अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बात करें को अब तक टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट डीजे ब्रावो ने चटकाए है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने 615 विकेट टी-20 में हासिल किए हैं।
 
गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज में युजवेंद्र चहल का ही नाम शामिल है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने 91 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। वहीं उनके अलावा अब तक इस संख्या पर कोई और गेंदबाज नहीं पहुंच सका है। ऐसे में साफ है कि युजवेंद्र चहल बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर है और उन्हें पवेलियन भेजने की पूरी क्षमता रखते है।
 
इन्होंने लिए हैं टी20 में सर्वाधिक विकेट
303 – चहल
287 –  अश्विन
276 – पीयूष चावला
272 – अमित मिश्रा
256 – जसप्रीत बुमराह/भुवनेश्वर कुमार

Loading

Back
Messenger