Breaking News

युजवेंद्र चहल ने काउंटी क्रिकेट में कमाल जारी, पांच विकेट झटकर लगाई क्रिकेट में स्पेशल सेंचुरी

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन दो मैच में डर्बीशर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशर के लिए 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत के सीमित ओवर प्रारूप के विशेषज्ञ गेंदबाज ने इस दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। चहल ने तीसरी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच विकेट चटकाये हैं। वहीं चहल के लिए काउंटी क्रिकेट का यह सत्र शानदार रहा है।
युजवेंद्र चहल ने पिछले महीने वनडे कप में केंट के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट लिये थे। नॉर्थम्पटनशर ने मौजूदा मैच की पहली पारी में 219 रन बनाने के बाद चहल और रॉब केओघ (65 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से डर्बीशर को 61.3 ओवर में 165 रन पर आउट कर दिया। चहल ने इस दौरान वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, जैक चैपल, एलेक्स थॉमसन और जैक मॉर्ले के विकेट चटकाये। 
हालांकि, चहल की टीम के साथी पृथ्वी शॉ का खराब प्रदर्शन जारी है। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में महज 4 और 2 रन ही बनाए हैं। पृथ्वी शॉ अपनी पिछली तीन प्रथम श्रेणी पारियों में भी 50 का आंकड़ा पार करने में असफल रहे हैं। 
वहीं चहल ने पिछले महीने वनडे कप में पूर्व काउंटी केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ भी पांच विकेट झटके थे। उन्होंने केंट के बल्लेबाजी लाइन अप को पस्त कर दिया। साथ ही चहल ने अपने 10 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। चहल ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (1), बेयर्स स्वानेपोएल (01) औऱ नाथन गिलक्रिस्ट (06) के विकेट चटकाए हैं। केंट 35.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जिसके बाद नार्थम्पटनशर ने 9 विकेट से जीत हासिल की।

Loading

Back
Messenger