Breaking News

T20 वर्ल्ड कप: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन से हराया

टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया है। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीक के लिए 3 रनों की दरकार थी। अंतिम गेंद शाहीन शाह अफरीदी ने शॉर्ट लगाई, लेकिन सिर्फ एक रन पूरा करने में सफल रहे और डबल चुराते हुए रन आउट हो गए। सेमीफाइनल की दौड़ का सवाल है तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ी हार है।

जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिये। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिम्बाब्वे के लिये सीन विलियम्स ने 31 रन तथा कप्तान क्रेग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाये। 

इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और एक रन से यह मैच हार गई। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बन गया है। इस टी20 विश्व कप में इससे पहले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं।

Loading

Back
Messenger