Breaking News

भारत में क्या पक रहा है: लॉकडाउन में ‘रेसिपी’ के लिए गूगल सर्च में सबसे ज्यादा उछाल

लॉकडाउन ने जहां घरों के बाहर इंसानी चहल-पहल पर ब्रेक लगा दिया है, वहीं घरों के अंदर गतिविधियां जारी हैं. तो असल में घरों में भारतीय क्या कर रहे हैं?

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में 3.9 अरब लोगों को घरों में बंद कर रखा है. इनमें से 1.3 अरब लोग भारत में हैं. 25 मार्च से देश में ‘कर्फ्यू जैसे’ लॉकडाउन में हैं. ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक घोषित किया गया है. 7 अप्रैल शाम 4 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के 4400 से ज्यादा पुष्ट केस सामने आ चुके थे. 114 लोगों की मौत हो चुकी है.

लॉकडाउन ने जहां घरों के बाहर इंसानी चहल-पहल पर ब्रेक लगा दिया है, वहीं घरों के अंदर गतिविधियां जारी हैं. तो असल में घरों में भारतीय क्या कर रहे हैं?

इंडिया टुडे डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने बीते 90 दिन में फुर्सत के वक्त की जाने वाली अलग-अलग गतिविधियों को लेकर गूगल ट्रेंड्स डेटा का इस्तेमाल किया. सामने आया कि रेसिपीज में लोगों की दिलचस्पी लॉकडाउन अवधि में अपने शिखर पर पहुंच गई.

Loading

Back
Messenger