भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन समिति ने केएल राहुल से टेस्ट मैचों में उपकप्तानी छीन ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे और चौथे मुकाबले के लिए टीम का ऐलान करने के दौरान ही इसकी जानकारी दी गई है।
आगामी दो मुकाबलों के लिए केएल राहुल के कप्तानी छिन ली गई है। हालांकि टीम में उन्हें अब भी मौका दिया गया है। केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में टीम के उपकप्तान थे मगर अंतिम दो मुकाबलों के लिए उन्हें उपकप्तान नहीं बनाया गया है। यानी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल से उपकप्तानी छिन ली गई है।
गौरतलब है कि लंबे समय से फैंस केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे है। मगर टीम मैनेजमेंट लगातार केएल राहुल को प्रोटेक्ट करते हुए टीम में उनकी जगह पक्की किए हुए है। हालांकि अब सिलेक्शन समिति ने उपकप्तानी छीन कर केएल राहुल को संदेश दिया है कि उन्हें अपनी फॉर्म में जल्द ही दोबारा लौटना होगा। ऐसा ना होने पर उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
दरअसल खराब फॉर्म के कारण केएल राहुल काफी परेशान है। खुद का फॉर्म बरकरार नहीं रखने के कारण मैनेजमेंट का भरोसा लीडरशीप को लेकर केएल राहुल से टूटता गया। ऐसे में भारतीय टीम के लिए सिलेक्शन समिति को सख्त फैसला लेना पड़ा था। माना जा रहा है कि अब केएल राहुल की जगह उपकप्तानी का दावेदार भारतीय टीम में किसी और को बनाया जा सकता है। इसके लिए सिलेक्शन समिति कुछ विकल्पों पर भी गौर कर रही है।
शुभमन गिल
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल भी टेस्ट टीम के लिए उपकप्तान बनाए जा सकते है। 23 वर्षीय शुभमन बेखौफ बल्लेबाजी करते है। हालांकि अगर शुभमन उपकप्तान बनाए जाते हैं तो केएल राहुल की टीम में वापसी भी काफी मुश्किल होगी। टेस्ट में शुभमन का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है ऐसे में उनपर भरोसा किया जा सकता है।
ऋषभ पंत
वर्तमान में एक्सीडेंट के बाद रिकवर हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बेहतरीन बल्लेबाज है। उन्हें भी टीम का अगला उपकप्तान चुना जा सकता है। 25 वर्षीय ऋषभ टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए कई बार शानदार खेल दिखा चुके है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयर अय्यर अब तक भारत के लिए 8 मुकाबलों में 49.23 की औसत से बेहतरीन बल्लेबाजी कर चुके है। उन्होंने 640 रन बनए है। श्रेयस अय्यर भारत के लिए एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके है। टेस्ट टीम में भी 28 वर्षीय श्रेयस अय्यर की जगह पक्की हो चुकी है। वो मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज है। भारतीय टीम के लिए श्रेयस 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते है। ऐसे में वो भी नए उपकप्तान बनाए जा सकते है।