Breaking News

बलिया में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप

बलिया जिला भी संक्रमित जिलों की सूची में शामिल हो गया

आखिरकार 48 दिनों तक कोरोना निगेटिव रहने का रिकार्ड बलिया का भी टूट गया और आज बलिया भी पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही बलिया जिला भी संक्रमित जिलों की सूची में शामिल हो गया। गौरतलब हो कि चांद दियर, मुरली छपरा-बैरिया निवासी राहुल कुमार पुत्र अशोक कुमार 4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था। जौनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद इसको बस द्वारा बलिया भेजा गया था।

बलिया आने पर जिला प्रशासन द्वारा डीएवी कॉलेज, बेल्थरा रोड में क्वारंटीन कर दिया गया था और सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया। जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव मिलने की विस्तृत जानकारी अपराह्न 1 बजे के आसपास जिला प्रशासन द्वारा दी जायेगी।

सोर्स : बलिया एक्सप्रेस।

Loading

Back
Messenger