आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके और केकेआर दोनों को ही अपने पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है, ऐसे में दोनों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। वहीं जहां केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे निभाएंगे तो सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी करेंगे क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं।
सीएसके ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें टीम को महज 1 में जीत मिली है। वही लगातार 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह सीएसके अंकतालिका में 9वें स्थान पर मौजूद है।
वहीं केकेआर भी 5 मैच खेल चुकी है। 5 मैचों में केकेआर को 2 मुकाबले में जीत मिली है। जबकि 3 मैच में कोलकाता को हार झेलनी पड़ी है।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वैसे तो स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। लेकिन शुरुआती में तेज गेंदबाज को भी पिच का फायदा मिलता है। यहां कि विकेट सूखी और सख्त रहती है। जो मुकाबले के कुछ ओवरों के बाद खराब होती हैं। वहीं इस दौरान पर बड़े स्कोर कम ही देखने को मिलते हैं। आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक कुल 3 मैच इस पिच पर खेले गए हैं। जिसके एक भी मैच में 200 का स्कोर नहीं बना है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सीएसके और केकेआर के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। जिसमें से सीएसके को 19 मुकाबले में जीत मिली है। वही केकेआर को सिर्फ 10 मैच में ही जीत नसीब हुई है। जबकि 1 मुकाबले को रिजल्ट नहीं निकला है।