मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र एक ही मैच में जीत मिली है और बाकी तीन मैच में हार झेलनी पड़ी है। टीम अंक तालिका में इस समय 8वें पायदान पर है। अब मुंबई इंडियंस की कोशिश यही रहेगी कि लगातार मुकाबले जीतकर इसमें सुधार किया जाए। इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव होना तय है कि क्योंकि रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं।
वहीं आरसीबी की बात करें तो, उन्होंने अपने दोनों ही मैच जीतकर काफी जबरदस्त आगाज किया था। हालांकि, जैसे ही वो अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में पहुंचे टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की ना तो बल्लेबाजी चली थी और ना ही गेंदबाजी चली थी। टीम इस वक्त अंक तालिका में नंबर 2 पर जरूर मौजूद है लेकिन अब अगर वो हारे तो फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
हेड टू हेड
मुंबई और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक कई सारे बेहतरीन मैच हुए हैं। हालांकि, हेड टू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल मिलाकर 33 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं और 19 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है। तो वहीं पिच बैलेंस होने की उम्मीद है, जिससे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। दोनों ही टीमों में हार्ड हिटर्स के चलते फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।