पाकिस्तान क्रिकेट और उसके क्रिकेटर्स किसी ना किसी कारण सुर्खियों में रहते ही हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी अपने खराब प्रदर्शन के कारण तो कभी अपनी खराब इंग्लिश के कारण सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं। इन्हीं में एक हैं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान जिनका अक्सर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ता है। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वो पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले मुल्तान सुल्तान्स टीम से बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो को मुल्तान सुल्तान्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
दरअसल, वीडियो के शुरू होते ही रिजवान कहते हैं कि, कैमरामैन फोकस करो। सभी लोग फोकस करें। आगे वह कहते हैं कि हमें यहां पर केवल चैंपियन वाली बातें करनी हैं। उनकी इस बात को लेकर भी लोग उनके खूब मजे ले रहे हैं।
इस वीडियो में रिजवान मुल्तान सुल्तान्स के खिलाड़ियों को मोटिवेट कर रहे हैं। वह कहते हैं कि यहां मौजूदा सभी खिलाड़ी हमारी स्क्वॉड हैं। चाहे खिलाड़ी छोटा हो या बड़ा, सभी हमारे लिए इम्पॉर्टेंट हैं। आगे वह कहते हैं कि मेरी बातों का ध्यान रखें। ये टूर्नामेंट एक महीने का है। एक महीने में खत्म हो जाएगा। लेकिन हमारी सोच इससे आगे की होनी चाहिए। रिजवान कहते हैं कि आज पहला दिन है, लेकिन हमारी बातें फाइनल के दिन के लिए होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीच जितनी भी बातें होंगी, पॉजिटिव बातें होंगी। रिजवान ने ये भी कहा कि आप जो भी प्लानिंग करें वह फाइनल के बाद के लिए करें।
असल में रिजवान सारी बातें उर्दू में कह रहे हैं। जबकि वहां पर मौजूद खिलाड़ियों में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर रिजवान कहते हैं कि इन्हें हम मेहमान की तरह से रखेंगे। चाहे ग्राउंड हो या फिर बाहर हो, इन्हें हम कोई भी तकलीफ नहीं होने देंगे। वीडियो को देखकर लग रहा है कि, विदेशी खिलाड़ियों को रिजवान का कहा कुछ भी समझ में नहीं आया। पूरी स्पिच के बाद रिजवान वहां मौजूद डेविड विली से पूछते हैं कि क्या उन्हें बात समझ आई? जिसके जवाब में विली जो रिएक्शन देते हैं वह खुद ही सबकुछ बयां करता है।
The captain’s vision is clear: the Sultans are here to win it all! 👊🏆#SultanSupremacy | #HBLPSLX pic.twitter.com/B2a6h66myS