Breaking News

“रसड़ा ए छोटी काशी” के फेसबुक पेज से अब तक जुड़ चुके हैं 10 हजार से भी अधिक लोग

कम्यूनिटी बेस्ड पेज “रसड़ा ए छोटी काशी” को लोगों का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है जिसका नतीजा यह है कि इस पेज को आज 10 हजार से भी अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है।
इस पेज के फाउंडर आदित्य गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि पेज को बनाने का आइडिया उन्हें घर से दूर रहकर पढ़ाई के दौरान आया और उन्होंने सर्वप्रथम यह पेज रसड़ा से किसी कारणवश बाहर रह रहे लोगों के लिए बनाया लेकिन आज इस पेज की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है। इस पेज को रसड़ा समेत अन्य जिलों के लोगों द्वारा भी बेहद पसंद किया जा रहा है।
इस पेज का मकसद रसड़ा की खूबसूरती को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत करना साथ ही स्थानीय मुद्दों के समाधान हेतु सतत प्रयास करते रहना है। चूंकि रसड़ा शहर नाथ बाबा और रोशन शाह की नगरी है अतः गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए सामाजिक समरसता के लिए यह पेज निरंतर कार्य करता है।
इस पेज पर 10 हजार से भी अधिक लोगों के जुड़ने पर एडमिन आदित्य गुप्ता और उनकी टीम ने लोगों धन्यवाद किया साथ ही उम्मीद जताया कि लोगों का प्यार-दुलार और समर्थन यूँही मिलता रहा तो वह इस पेज के लिए ऐसे काम जारी रखेंगे।

आइए जानते हैं टॉप फैंस की क्या राय है इस पेज के बारे में :-
● कृति शर्मा लिखती हैं कि वह इस पेज से लंबे समय से जुड़ी हैं और इस पेज के कंटेंट बेहद अच्छे और ऑथेंटिक होते हैं।
● विपुल सिन्हा जी लिखते हैं कि इस पेज के माध्यम से आध्यामिकता को बढ़ावा मिलता है जो कि बहुत ही अच्छी बात है।
● तनु बरनवाल लिखती हैं कि यह पेज कोरोनाकाल के दौरान लोगों को सकारात्मकता से लबरेज रखने में काफी सहायक है।
● विकास मद्धेशिया इस पेज की तारीफ में लिखते हैं-
“नीम का पेड़ चंदन से कम नहीं…!!
और हमारा रसड़ा लंदन से कम नहीं”
● शहर के ही रवि प्रकाश जो कि पेशे से शिक्षक हैं वो इस पेज पर निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए एडमिन और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
● शहर से सटे छितौनी के रहने वाले अमित इंद्रदेव राजभर लिखते हैं कि इस पेज की जितनी भी सराहना की जाय वो कम ही है, इसके लिए एडमिन महोदय का शुक्रिया।

Loading

Back
Messenger