Breaking News

RCB vs PBKS Highlight: आरसीबी को मात देकर पंजाब किंग्स ने किया चिन्नास्वामी का किला फतह, बेंगलुरु की घर पर लगातार तीसरी हार

शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने 11 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए। आरसीबी की घर में ये लगातार तीसरी हार है। पंजाब किंग्स इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। 
96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में पंजाब किंग्स ने एक विकेट गंवा दिया है। प्रभसिमरन 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। प्रियांश आर्या 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। तो कप्तान श्रेय अय्यर 10 गेंद में सात और जोश इंगलिश 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शशांक सिंह 5 गेंद में एक ही रन बना सके। नेहल वढेरा 19 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद लौटे तो मार्कस स्टायनिस ने सात रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके। 
बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) रन बनाकर आउट हुए। लियमा लिविंगस्टन 6 गेंद में 4 रन ही बना सके। जितेश शर्मा 7 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पंड्या सिर्फ एक रन पर आउट हुए। तो कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंद में 23 रन की पारी खेली। मनोज एक रन ही बना सके वहीं भुवनेश्वर ने 8 और यश बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टिम डेविड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। टिम ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर तीन छक्के लगाए, जिससे बेंगलुरु की टीम 95 तक पहुंच सकी। पंजाब के लिए मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

Loading

Back
Messenger